
कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक नब्ज टोटलने आ रहे है बीकानेर





बीकानेर। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टीयों में टिकटों को लेकर अभी से घमासन मचा हुआ है। इसको लेकर पाटियों के पयेवेक्षक जिलों का दौर कर दावेदारों का धरातल की जानकारी ले रही है। धरातल पर दावेदार कितना खरा उतर रहा है उसका वोट क्या है इसी के आधार पर टिकट दी जायेगी। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ट पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री 19 को बीकानेर आएंगे। मिस्त्री उसी दिन कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि बीकानेर से दोनों विधानसभा क्षेत्र से कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी जताई है। अब देखना ये है कि किसका पलड़ा भारी रहेगा यह तो आने वाला समय बतायेंगे।
