
गणगौर पूजा के दौरान झुलसी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास (79) आरती करने के दौरान झुलस गईं। गणगौर पूजा के दौरान दीपक से उनकी चुन्नी में आग लग गई। गिरिजा व्यास को उदयपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको अहमदाबाद रेफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गिरिजा व्यास के भाई और भतीजे से अहमदाबाद फोन पर बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रूशिकेश पटेल से बात करके गिरिजा व्यास के बेहतर इलाज के लिए भी चर्चा की।


