वरिष्ठ नागरिकों ने मुक्ति धाम की बदली सूरत, रोजाना कर रहे श्रमदान - Khulasa Online वरिष्ठ नागरिकों ने मुक्ति धाम की बदली सूरत, रोजाना कर रहे श्रमदान - Khulasa Online

वरिष्ठ नागरिकों ने मुक्ति धाम की बदली सूरत, रोजाना कर रहे श्रमदान

खुलासा न्यूज बीकानेर। लालीबाई पार्क के पास भटोलाई तलाई स्थित गवरा दादी सार्वजनिक मुक्तिधाम में शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने मुक्तिधाम की सूरत ही बदल दी है। पिछले सात सालों से शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने यहा सुबह-शाम को श्रमदान कर रहे है जो बदस्तूर आज भी जारी है। इस मुक्तिधाम में जनसहयोग से समतलीकरण, गेट, छापर, बैठक व्यवस्था, पौधरोपण आदि कार्य किए गए है। वरिष्ठ नागरिक केवलचंद ओझा ने बताया कि पहले इस मुक्तिधाम में जंगल व कंटीली झाडिय़ा उगे हुए थे, फिर कुछ वरिष्ठ दोस्तो के साथ मिलकर इस मुक्तिधाम में चारों ओर हरियाली हो गई। इस मुक्तिधाम में रोजाना सुबह दो घंटे और शाम को भी वरिष्ठ नागरिकों की ओर से श्रमदान किया जाता है। इसके अलावा इस मुक्तिधाम में ठंडे पानी की मशीन, प्याऊ, चौकी भी बनाई गई है। इस मुक्तिधाम में किसी से रुपए नहीं लेते है यहाँ भामाशाह स्वयं ही काम करवाते है। सुबह-शाम यहाँ सफाई और पौधों को पानी दिया जाता है। इस श्रमदान में वरिष्ठ नागरिक केवलचंद ओझा, गोपाल पेड़ीवाल, हंसराज ओझा, सत्यनारायण ओझा, गोपीकिशन सारस्वत, देवकिशन ओझा, राधेश्याम स्वामी, केवल सारस्वत आदि है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26