वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : बीकानेर से रामेश्वरम के लिए रविवार को इतने बजे रवाना होगी ट्रेन

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : बीकानेर से रामेश्वरम के लिए रविवार को इतने बजे रवाना होगी ट्रेन

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना : बीकानेर से रामेश्वरम के लिए रविवार को इतने बजे रवाना होगी ट्रेन
बीकानेर। देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बीकानेर से रामेश्वरम के लिए रेल रविवार दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान करेगी। इसके लिए यात्रियों को सुबह 8 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म के बाहर वाले गेट पर आना होगा। यहां देवस्थान विभाग एवं आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों के चाय नाश्ते एवं बैठने की व्यवस्था की गई है। इसी कैंप मे सभी यात्रियों को टिकट वितरण किया जाएगा। इस यात्रा में बीकानेर एवं चूरू जिले से कुल 676 यात्री रामेश्वरम एवं मदुरई की यात्रा करेंगे। इसके अतिरिक्त यात्रियों की देखभाल के लिए कुल 20 सरकारी कर्मचारी भी अनुदेशक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ट्रेन में मेडिकल टीम भी साथ रहेगी। जो आवश्यक दवाइयां एवं अन्य सुविधाएं यात्रियों को देगी। इस यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को चाय नाश्ता, सुबह और शाम का भोजन, रहने की सुविधा, सहित सभी सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाएंगी। इस बार पूरी ट्रेन वातानुकूलित है। लॉटरी के पश्चात बीकानेर से रवाना होने वाली यह प्रथम ट्रेन है। भारत गौरव ट्रेन दोपहर 2:20 पर बीकानेर रेलवे स्टेशन की 6 नंबर प्लेटफार्म से प्रस्थान करेगी।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |