
बीएसएनएल के वरिष्ठ कर्मचारी नेता बी आर जाखटिया, बीकानेर जेसीएम सदस्य मनोनीत






बीकानेर। केंद्र सरकार के कर्मचारियों की JCM स्टॉफ यूनियन साइड बीएसएनएल के वरिष्ठ कर्मचारी नेता बी आर जाखटिया, बीकानेर JCM सदस्य मनोनीत
केंद्रीय व उपक्रम कर्मचारियों के हितार्थ मांग, व समस्याओ के समाधन, नई नीति निर्धारण के लिए भारत सरकार की ओर से गठित JCM मै सभी राष्ट्रीय यूनियन के प्रतिनिधि शामिल किये जाते है
JCM यूनियन की लम्बे समय से 2004 के बाद नियुक्त केंद्रीय, व उपकर्मो के कर्मचारियों की पेंशन NPS से OLD पेंशन स्कीम मै निर्धारित कर देने की मांग लंबित है इसके लिए पेंशन रिवीजन सिस्टम पर चर्चा कर नई नीति सिस्टम बनाने, लागु करने हेतु यूनियन प्रतिनिधो के साथ
वितमंत्रालय के निर्देश पर UNDER SECRETARY Govt. Of INDIA दिल्ली के साथ दिनांक 15जुलाई 2024 को वितमंत्रालय भवन मैJCM की मीटिंग होंगी
इसमें प्रतिनित्व करने BDSCTPWA की ओर से बी आर जाखटिया, बीकानेर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे l ज्ञातव्य बी आर जाखटिया पूर्व मै केंद्रिग कर्मचारी कल्याण बोर्ड, सदस्य, बीएसएनएल के कर्मचारियों के दो बार नये वेतन निर्धारित कमेटी सदस्य के रूप मै प्रतिनिधित्व कर कर्मचारिओं के हितार्थ सकारात्मक परिलाभ, सुविधाये दिलाने मै अहम् प्रतिनित्व किया है


