वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी नोखा में गुरुवार को करेंगे महाराजा गंगासिंह की मूर्ति का अनावरण –

वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी नोखा में गुरुवार को करेंगे महाराजा गंगासिंह की मूर्ति का अनावरण –

बीकानेर। नोखा के कटला चौक में गुरुवार को दोपहर सवा बारह बजे नोखा के संस्थापक महाराजा गंगासिंह बहादुर की अश्वरोही प्रतिमा एवं नगर सेठ सुगनचंद पारख की प्रतिमा का अनावरण पूर्व सिंचाई मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवीसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में होना तय हुआ है।
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि बीकानेर सहित कोलायत, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला सहित विभिन्न तहसील मुख्यालय के भाटी समर्थक भी नोखा पहुंचेंगे, इसके अलावा बीकानेर से क्षत्रिय सभा की सारी टीम अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में नोखा पहुंचेंगे। गौरतलब है कि देवीसिंह भाटी की भाजपा में वापसी के बाद बड़ा गैर राजनीतिक आयोजन नोखा में होने जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |