सीनियर एडवोकेट ने किया सुसाइड, लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली

सीनियर एडवोकेट ने किया सुसाइड, लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली

जयपुर। श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर तहसील के गांव पांच ओ में बुधवार शाम एक सीनियर एडवोकेट ने खुद को गोली मार ली। उसने अपने घर में कुर्सी पर बैठकर छाती पर गोली मारी। परिजनों को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें तहसीलदार और एक अन्य व्यक्ति को सुसाइड के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीनियर एडवोकेट कुछ दिन पहले अपने काम के लिए तहसीलदार के पास गए थे। काम नहीं होने से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।एडवोकेट सुरेंद्रपालसिंह (66 ) ने पिछले चालीस साल तक श्रीकरणपुर इलाके में वकालत की थी। वे श्रीकरणपुर के एडीजे कोर्ट में दो बार एपीपी भी रह चुके थे। बुधवार शाम सुरेंद्रपालसिंह के पड़ोस में सुखमणी साहिब का पाठ था।परिवार केलोग वहां गए थे। इसी दौरान वकील सुरेंद्रपालसिंह ने कुर्सी पर बैठकर लाइसेंसी बंदूक से खुद को सामने से गोली मार ली। सुरेंद्रपालसिंह की पत्नी औरभाई गांव में ही हैं जबकि बेटा कनाडा रह रहा है।मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्रपालसिंह ने अपने रिश्तेदार के किसी काम के लिए पिछले माह श्रीकरणपुर तहसील में आवेदन किया था। इस काम में देरी के कारण वे परेशान थे। उनके पास मिले सुसाइड नोट में तहसीलदार और सत्ती नाम के एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारी और श्रीगंगानगर बार संघ अध्यक्ष सीताराम बिश्नोई सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। देर रात इस मामले में तहसीलदार और सत्ती नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |