
विधानसभा में प्रश्न का गलत जवाब भेजना पड़ा भारी, एग्रीकल्चर विभाग के जॉइंट डायरेक्टर को किया एपीओ




विधानसभा में प्रश्न का गलत जवाब भेजना पड़ा भारी, एग्रीकल्चर विभाग के जॉइंट डायरेक्टर को किया एपीओ
श्रीगंगानगर। विधानसभा में पूछे गए प्रश्न का गलत जवाब भेजना श्रीगंगानगर के जॉइंट डायरेक्टर (एग्रीकल्चर) सतीश शर्मा को भारी पड़ गया। जिसके बाद कृषि विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया है। एपीओ किए जाने के बाद अब उन्हें प्रदेश मुख्यालय में नियमित रूप से हाजरी देनी होगी।
सतीश शर्मा वर्तमान में श्रीगंगानगर में जॉइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर के पद पर पदस्थ हैं। इसके साथ ही उनके पास एडिशनल डायरेक्टर एग्रीकल्चर का अतिरिक्त चार्ज भी है। ऐसे में विधानसभा जैसे संवैधानिक मंच पर गलत जानकारी भेजा जाना विभाग ने गंभीर लापरवाही और जवाबदेही से पलायन माना है।
सूत्रों के अनुसार विधानसभा में कृषि से जुड़े एक अहम प्रश्न पर विभाग की ओर से जो उत्तर भेजा गया, वह न केवल तथ्यात्मक रूप से गलत था, बल्कि जमीनी हकीकत से भी कोसों दूर था। जिसके बाद कृषि विभाग द्वारा उन्हें एपीओ कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह कार्रवाई कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के आदेश पर की गई है।




