
अवैध रूप से बेच रहा था सेनेटाईजर,पुलिस ने दबोचा





बीकानेर। एक ओर तो लोग कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार व जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मदद के हाथ बढ़ा रहे है। वहीं कुछ मुनाफाखोर ऐसे संकट की घड़ी आमजन को लूटने के काम में जुटे है। जस्सूसर गेट के बाहर वैध मघाराम कॉलोनी में एक मकान से अवैध रूप से सेनेटराईजर और अन्य सामान जब्त किये है। औषधि निरीक्षक सतीश मुटरेजा की अगुवाई ने शिकायत के बाद बोगस ग्राहक बनाकर एक मकान में भेजा। जहां एक जना बिना लाइसेंस के अवैध रूप से सेनेटईजर व अन्य सामान बेच रहा था। की गई इस कार्यवाही
100 एमएल की 50 से ज्यादा बोतल,2 लीटर की दो नग बोतलों के मिली है।100 एमएल की 50 से ज्यादा बोतल,2 लीटर की दो नग बोतलों के मिली है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |