
सेन समाज का टूटा सब्र,आखिर क्यों पहुंचे कलेक्ट्रेट,पढ़े पूरी खबर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में नाबालिग बालिकाओं के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं से आहत सेन समाज के लोगों ने मंगलवार को जिला कलक्टे्रट कार्यालय पर प्रदर्शन कर दुष्कर्म करने वाले दरिन्दों को फांसी की सजा देने की मांग की। समाज के अनेक युवाओं व गणमान्यजनों ने झून्झूनु के पिलानी थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने और खून से लथपथ अवस्था में छोड़ जाने के मामले में सेन चेतना मंच के बैनर तले अपना आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। प्रदेशाध्यक्ष विकास मारू ने बताया कि 5 वर्षीय बच्ची के साथ दंरिदगी के साथ बलात्कार करने वाले आरोपियों को तुरंत फांसी दी जावे ताकि ऐसी दरिदंगी करने से पहले आरोपी सौ बार सोचे। मारू ने बताया कि अगर इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा।मंच ने बच्ची के परिजनों को सुरक्षा देने,मुआवजे के तौर पर 25 लाख रूपए की सहायता देने की गुहार भी राज्य सरकार से लगाई है। उल्लेखनीय है कि झुंझुनू के पिलानी थाना क्षेत्र में हवस के भूखें हैवानों ने 5 वर्षीय नाबालिगा के साथ दरिदंगी के साथ बलात्कार किया ओर फिर खून से लथपथ हालात में वहीं छोड़कर चले गए। जिसके बाद बच्ची को जयपुर रैफर किया गया था।


