[t4b-ticker]

सेन समाज ने भेंट की 52 हजार राशि

नोखा। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के कारण देश में लॉक डाउन के चलते मजदूर वर्ग के व गरीब, असहाय लोगो के खाने की व्यवस्था में यहां नगर पालिका द्वारा राशन सामग्री वितरण का कार्य चल रहा जिसमें दानदाताओं द्वारा बढचढ कर सहयोग भी दिया जा रहा है। शनिवार को नोखा शहर के सेन समाज ने नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण  झंवर को 52 हजार दो सौ  रुपये सहायता कोष जमा दिए। इस अवसर पर  सैन समाज  अध्यक्ष पुखराज नाई, गौरीशंकर नाई, सेन रक्तदान आयोजन सिमिति अध्यक्ष भवानी सेन, प्रयागराज देया, गुलु सेन, विनोद पंवार, मुनालाल गौडं, भरत गौडं, गणेश गहलोत आदि सेन समाज के लोगों ने चेक देकर राशि भेंट की।इस मौके पर पालिका को दी गई सहायाता के लिए नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने सैन समाज के सभी बंधुओ का आभार व्यक्त किया।
Join Whatsapp