डूंगर कॉलेज में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

डूंगर कॉलेज में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

खुलासा न्यूज बीकानेर। साहित्य समिति, राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा स्टाफ कक्ष में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अन्नाराम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी समृद्ध भाषा है, राजभाषा है लेकिन अभी भी उसे विभिन्न क्षेत्रों में समुचित स्थान नहीं मिला है। इस हेतु हम सभी को मिलकर समुचित प्रयास करना चाहिए।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. मातृदत्त शर्मा ने कहा कि हिंदी की स्वीकार्यता बढ़ रही है। हमें तकनीकी शब्दावली को व्यावसायिक पाठ्यक्रम हेतु सरल बनाना चाहिए ताकि अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी में तकनीकी विषयों को सरलता से समझा जा सके। हिंदी विभाग के प्रो. डॉ. रमेश पुरी ने “हिंदीव्यथा” शीर्षक स्वरचित कविता का पाठ किया।
प्रो. सोनू शिवा ने संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी वैश्विक भाषा है लेकिन हमारी हिंदी कहीं भी कमतर नहीं है। हमें अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए तथा उसमें स्वयं को सुंदरता से अभिव्यक्त करना भी आना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. एजाज़ अहमद कादरी, डॉ. केसरमल, डॉ. राजेन्द्र सुथार, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. फख़़रुनिशा, डॉ. सुनीता गोयल, डॉ अनिता गोयल, डॉ. निर्मल कुमार रांकावत, डॉ. अस्मा मसूद, डॉ. भुवनेश्वर एवं अन्य संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्यामा अग्रवाल ने किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |