Gold Silver

स्व. हरिराम व गोदावरी देवी की स्मृति में पीबीएम में वाटर कूलर किया भेंट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्व. हरिराम एवं गोदावरी देवी रांकावत की स्मृति में उनकी पुत्रियों कंचन साध व संतोष साद द्वारा शुक्रवार को निर्जला ग्यारस को टीबी अस्पताल में वाटर कूलर सप्रेम भेंट किया । जिसका अनावरण अधीक्षक पीबीएम चिकित्सालय डॉ पीके सैनी आचार्य विभागाध्यक्ष टी बी हॉस्पिटल डॉ गुंजन सोनी उप जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सुरेश चौधरी एवं राजेंद्र कुमार नर्सिंग अधीक्षक टीवी हॉस्पिटल की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर वेट करता के पारिवारिक सदस्य एवं टीवी हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26