
स्व. पटेल की पहली बरसी पर पेश की गई खिराजे अकीदत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवम् पूर्व सांसद मरहूम अहमद पटेल साहब को उनकी पहली बरसी पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा असंगठित कामगार कांग्रेस बीकानेर के जिला कार्यालय में खिराजे अकीदत पेश की गई । अहमद पटेल साहब के कांग्रेस पार्टी के प्रति योगदान को याद किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य साजिद सुलेमानी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद असलम एडवोकेट ,असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जाकिर नागोरी , पार्षद रमजान कच्छावा ,पार्षद प्रफुल्ल हटीला, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन कादरी, पार्षद मोहम्मद असलम, अता हुसैन कादरी, एंडी कादरी ,जितेंद्र बिस्सा, विजय कुमार व्यास, मोहम्मद हुसैन नागौरी, एडवोकेट कुंवर नियाज मुहम्मद ,कमरुद्दीन तंवर अलीमुद्दीन जामी ,मास्टर मोहम्मद इकबाल ,नूर मोहम्मद नागौरी ,शमशाद अली एडवोकेट, हसन अली खिलजी ,मोहम्मद हुसैन पजाबगीर, मेहताब दमामी ,अशरफ अली उस्ता एडवोकेट,उस्मान गनी, माहिन हसन, मूलाराम नायक ,मोहम्मद नोमान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद थे ।


