स्व. मास्टर भंवरलाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया





बीकानेर ।बीकानेर संभाग के लक्ष्यपुरुष असीम परिकल्पनाओं को साक्षात करने वाले
पूर्व मंत्री स्व. मास्टर भंवरलाल जी मेघवाल
के विकास पर दृष्टिकोण विषय पर विचार संगोष्ठी व श्रद्धांजलि सभा बुधवार को गांधी पार्क में रखी गई ।सभा में उपस्थित गणमान्यजनों ने कहा कि सुजानगढ़ के विधायक मास्टर भंवरलाल राजस्थान सरकार में अनेक मंत्रालयों में मंत्री रहे। उन्होंने अपना जीवन सादगी और जनता की सेवा में जिया। श्रद्धांजलि सभा में मुमताज शेख , ब्लॉक अध्यक्ष महबूब अली, राज भटनागर, सुषमा बारूपाल, अख्तर अली, भंवरलाल बडगूजर, रज्जाक अली, पत्रकार ओम दईया , मोडाराम कड़ेला, शेरू खा पंचायत समिति , नोपाराम जाखड़ डेरी चेयरमैन लालचंद आसोपा नापासर, बालूराम चौहान, शिवदान सिंह, राजेश जनागल, अशोक प्रेमी, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



