
स्व. ऋषिराज भाटी की स्मृति फाइनल मुकाबले मे पवार को दिया मैन आफ दा मैच






बीकानेर। जय मेमोरियल क्लब के तत्वाधान में स्व. ऋषिराज भाटी की स्मृति में बीकानेर माली समाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के में ग्रुप C के क्वार्टर फाइनल के दो मुक़ाबले हुए पहले मुक़ाबले में जय ज्योतिबा क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 180/- बनाये । जवाब में किसमीदेसर क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 130/- रन ही बना पाई
जय ज्योतिबा के गिरीराज पवार को 95 रैन शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ मैच दिया गया।।
ग्रुप D का दूसरा क्वार्टर फाइनल आर पार क्लब और फ़ैमिली क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । फ़ैमिली क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया ।और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 134 रन बना ऑल आउट हो गई ।।जवाब में आर पार क्रिकेट क्लब ने 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया । भवानी पड़ीहार को शानदार बल्लेबाज़ी और बेहतरीन गैदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया ।
आज पधारे हुए अतिथियो ने दोनो मैचों के खिलाड़ियो को मोमेंटो देकर उनका मनोबल बढ़ाया
*जय ज्योतिबा क्लब और आर पार क्लब दोनों टीमो ने सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है।
रविवार को सेमीफाइनल के दो मुक़ाबले होंगे ।
टूर्नामेंट में कल पहला पहला सेमीफाइनल मैच सुबह 9:00 बजे जय ऋषि क्लब और जय ज्योतिबा क्लब के बीच खेला जाएगा और दूसरा क्वार्टर फाइनल 12:00 बजे आर पार और जे बी आर क्लब के बीच खेला जायेगा


