Gold Silver

स्कूली छात्राओं को सिखाया आत्मरक्षा गुर, देखे वीडियों

बीकानेर। बीकानेर में लड‌कियो से छेडछाड जैसी घटनाओं का सामना करने के लिए पुलिस विभाग में तैनात महिला कॉन्स्टेिबल स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को सेल्फ डिफेस (आत्मरक्षा) का सुरू गुर सिखा रही है। कांस्टेबल अंजू बिश्नोई और से छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स के देसी टिप्स की मिक्स ट्रेनिंग देकर उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा रही है। महिला कॉनिस्टेबल अंजू बिश्नोई छात्राओं में आत्मविश्वात की भावना जगाने के उद्देश्य से बीकानेर जिले की सरकारी स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रही है। अब तक लगभग 5000 छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस शिविर में नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि किस प्रकार आजकल छात्राएं घटनाओं का शिकार हो रही है। छात्राओं को बताया कि समाज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। इस मौके पर जागरूकता कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही स्वास्थ्थ्य, स्वच्छता, छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिया गया । कोतवाली थाने से अंजू बिश्नोई, सुमन, सुनीता व अनिता साथ रही।

Join Whatsapp 26