[t4b-ticker]

आत्मरक्षा व साफा प्रशिक्षण शिविर का समापन

आत्मरक्षा व साफा प्रशिक्षण शिविर का समापन
बीकानेर। क्षत्रीय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर संभाग, मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ और रजवाड़ी ग्रुप बीकानेर द्वारा आयोजित सात दिवसीय नि: शुल्क आत्मरक्षा व साफा प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ अध्यक्षता गयात्री सेवा आश्रम सागर गुरु रामेश्वरनंद महाराज व क्षत्रीय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर संभाग के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया वह पूर्व बीएसएफ आईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ इसमें 130 से अधिक बालक बालिकाओं ने आत्मरक्षा व साफा प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह शिविर सात दिवसीय 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक बिदासर हाउस में संचालित हुआ। मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ के संस्थापक उषा कंवर ने बताया की महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने व अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि नयाशहर थाना अधिकारी कविता पूनिया ने बताया बालिकाओं को शिविर में स्वयं की रक्षा तथा शारीरिक रूप से सक्षम बनने के लिए मददगार गुर सिखाए गए। मास्टर ट्रेनर तथा कोच मंजू राठौर व श्याम सुन्दर, प्रकाश चौहान द्वारा प्रशिक्षण दिया व साफा प्रशिक्षण संदीप राठौर की टीम के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षकों को संस्था का प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर शिविर का समापन किया गया। मंच का संचालन ज्योती स्वामी व प्रदीप सिंह जी चौहान ने किया इस मौके पर मानव अधिकार और सामाजिक कल्याण संघ की संपूर्ण टीम उपस्थित रही

Join Whatsapp