
राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ताइक्वांडो का चयन परीक्षण व पूर्व प्रशिक्षण शिविर





राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ताइक्वांडो का चयन परीक्षण व पूर्व प्रशिक्षण शिविर
बीकानेर। 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ताइक्वांडो ( 19 वर्षीय छात्र छात्रा) का चयन परीक्षण व पूर्व प्रशिक्षण शिविर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में दिनांक 1 नवम्बर 2025 से 12 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण का में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (खेलकूद अनुभाग) से हेमाराम गाट एवं सेवा भारती संस्थान बीकानेर से संतोषानंद महाराज ने विधर्थियो , प्रशिक्षकों व शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। संतोषानंद महाराज ने मंत्रोच्चार व श्लोकों के माध्यम से समस्त कार्यक्रम में सर्वमंगल सर्वकल्याण की कामना की। हेमाराम ने खिलाड़ियों को खेल भावना सर्वोपरी रखते हुए खेल में अनुशासन का महत्व बताया। संयोजक विद्यालय के संस्थाप्रधान कमलेश रॉयल ने ताइक्वांडो खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमताओं में वृद्धि, जीवन कौशल व आत्मसयंम का महत्व बताया।




