
श्रीकुम्हार महासभा बीकानेर इकाई के जिला अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया शुरू, योग्य उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन…..





श्रीकुम्हार महासभा बीकानेर इकाई के जिला अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया शुरू, योग्य उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन…..
बीकानेर। जिला कार्यालय शिवबाड़ी चौराहा जिला कोर कमेटी प्रबंधन कार्यकारिणी समाज के प्रबुद्धजनों की आवश्यक बैठक संरक्षक सोहनलाल प्रजापत की अध्यक्षता में कोर कमेटी कुम्हार विकास संस्थान बीकानेर की श्री कुम्हार महासभा बीकानेर इकाई के जिला अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया पर विचार विमर्श एवं गहन मंथन करने और चयन प्रक्रिया बनाने बाबत आयोजित की गई। बैठक में भाग लेने समाज के प्रबुद्धजन पधारे।
उपस्थित सदस्यों के सामने जिला कोर कमेटी अध्यक्ष मूलचंद बोरावड ने श्रीकुम्हार महासभा बीकानेर इकाई के जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया की विस्तृत एजेंडा रखा।
उपस्थित कमेटी सदस्यों, प्रबुद्धजनों ने अपनी अपनी राय प्रकट कर चुनाव प्रक्रिया को निम्न प्रकार से पारित किया।
इस बैठक में कोर कमेटी अध्यक्ष मूलचंद बोरावड ने 2 अक्टूबर 2025 को होने वाले श्री कुम्हार महासभा इकाई के जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा सभी की सहमति से चुनाव प्रोग्राम तैयार किया।
श्री कुम्हार महासभा बीकानेर इकाई के जिला अध्यक्ष का चुनाव 02 अक्टूबर, 2025 के चयन की प्रक्रिया, आज 18 सितंबर, 2025 से शुरू कर दी गई है। आज से जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षों को सूचना देकर बताया कि कि 18 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक सामाजिक व राजनीतिक आयोजन नहीं करेंगे, ना किसी प्रकार का आदेश जारी करेंगे।
जिला अध्यक्ष चुनाव की शर्तें निम्न प्रकार होगी:
जिला अध्यक्ष चुनाव 6 दिवसीय प्रक्रिया :— स्थान मोहता भवन, रतन बिहारी पार्क के पास हनुमान जी के मंदिर के सामने बीकानेर।
श्री कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष चयन का फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2025, शनिवार 1:00 बजे तक रहेगी तथा उस दिन फार्म की जांच 3 :00 बजे तक कर ली जाएगी।
फार्म वापसी: दिनांक 28 सितंबर, 2025 रविवार दोपहर 3 :00 बजे तक वापस ले सकेगा तथा उसी दिन शाम 5 :00 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
श्री कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से होगा। जरूरत पड़ी तो 1 अक्टूबर, 2025, सोमवार को सातों विधानसभाओं अध्यक्षों द्वारा साय 5:00 तक जिला अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा।
चयनित जिला अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र देकर 2 अक्टूबर, 2025 मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन पत्र शुल्क ₹ 100/-कार्यालय में जमा करा कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
जिला अध्यक्ष के लिए आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड,
वोटर आईडी,
दो फोटो लगाकर तीन समर्थकों के साइन करवाते हुए जमा करवाना होगा।
श्री कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष के चयन के लिए फार्म दिनांक 26 सितंबर 2025 शुक्रवार को मोहता भवन, हनुमान जी के मंदिर के सामने से सुबह 11 बजे से 4 बजे तक ले सकते हैं।
नये चयनित जिला अध्यक्ष का तीन वर्षीय कार्यकाल 02 अक्टूबर, 2025 से प्रारंभ होकर 30 सितंबर, 2028 तक होगा।
शर्तें:-
जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए आवेदन करने वाला आवेदक जिला कोर कमेटी का सदस्य या मई- 2013 की मतदाता सूची सदस्य में होना आवश्यक है ।
कोर कमेटी या मतदाता सूची में नाम नहीं होने की स्थिति में आवेदन रद्द माना जाएगा।
आवेदक बीकानेर जिले का हो तथा सामाजिक संगठन से जुड़ा हो।
व्यापारिक सामाजिक कार्यकर्ता हो।
मानसिक रूप से स्वस्थ हो और न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित ना हुए हो।
जिला अध्यक्ष के आवेदन के साथ नामांकन शुल्क राशि ₹ 11000/ (ग्याहर हजार रुपया) जमा करवानी होगी। जो नामांकन फार्म स्वीकृत होकर नाम वापस नहीं लेने के उपरांत रिफंड नहीं होगी ।
नामांकन रद्द होता है अथवा नाम वापस लिया जाता है तो उस आवेदक को राशि रिफंड हो सकेगी।
श्री कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष के आवेदक की आयु 31 अगस्त, 2025 तक 45 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
आवेदक को जिला अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित होने के उपरांत परिणाम घोषित होने तक प्रत्येक गतिविधि में उपस्थित रहना आवश्यक है।
किसी भी वजह से यदि आवेदक अनुपस्थित रहता है तो आवेदन रद्द कर आवेदन की राशि शुल्क जब्त कर ली जाएगी।
किसी भी स्थिति में आवेदक शुल्क वापस नहीं की जाएगी।
संस्था संगठन की संवैधानिक व्यवस्था संविधान नियम -उप नियम को चुना जाने वाले जिला अध्यक्ष को मानना होगा।
जिला अध्यक्ष संस्था संगठन के नियमों के विरुद्ध यदि कोई भी कृत्य करेगा तो जिला कोर कमेटी अपनी मीटिंग बुलाकर कृत्य, समाज विरुद्ध, नियम विरुद्ध सिद्ध होने पर दो तिहाई बहुमत से जिला अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर अयोग्य व निष्कासित कर सकता है।
इन सभी मुद्दों पर सर्व समिति से निर्णय लिया गया। इस मीटिंग में निम्नलिखित सदस्यों व कुम्हार समाज के लोग उपस्थित रहे।
सोहनलाल प्रजापत, मूलचंद बोरावड, रामचंद्र घोड़ेला, सूरजा राम नंदीवाल, अखाराम गेदर, चांदीराम गुरिया, रामनिवास आइतान, राजकुमार मंगलाव, मूल की मंगलाव सागर, कैलाश कालोड़, रामलाल भोभरिया, वर्तमान जिला अध्यक्ष हरिराम बोरावड, लालूराम गेदर, लक्ष्मण गुरिया, प्रभु गेदर, बाबूलाल सोकल, मानाराम मंगलााव, देवकिशन कालोड, जनकराज कुचेरिया, ओमप्रकाश गेदर, श्रवण गंगपारिया, मूलाराम गेदर खारी, कालूराम साडीवाल, सुनील गेदर, करनाराम मंगलाव, रामलाल खुड़िया, राजकुमार कलोड, किशनलाल गेदर, भानु बजरंग जाखडा इत्यादि उपस्थित रहे।

