Gold Silver

बीकानेर/ एएफएमसी में सिंथेसिस के 25 विद्यार्थियों का चयन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 12 सितम्बर को नीट की प्रवेश परीक्षा हुई थी और कल इन अंको के आधार पर भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में से एक एएफएमसी की शॉर्टलिस्ट की घोषणा की गई । यह मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है । सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ . श्वेत गोस्वामी के अनुसार इस कॉलेज में सिंथेसिस के 25 विद्यार्थियों का चयन हुआ है । जिसमें पोकरण मूल के अरूण विजय पालीवाल , मूलाराम सारण , आनंद कुमावत , पलक पारख , जोधपुर की ललिता सुथार सौम्या चावला , अखे सिंह , अनिल कुमार जाट , रावलामंडी की नीलमणि , अनिता , नितिन बिश्नोई , नापासर के लालचन्द माली , निशांत यादव , राम कस्वाँ , हनुमान प्रजापत , राकेश मुंड , प्रहलाद गेधर , प्रदीप सिंह , मनफूल सहारण हैं । अब इन विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए पुणे बुलाया गया है । जहाँ डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन , अंग्रेजी हेतु टॉलर परीक्षा , मानसिक योग्यता परीक्षा , साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस परीक्षा होगी । फिर अंतिम मेरिट बनेगी । अभी लड़को की श्रेणी में 593 नम्बर तथा . लड़कियों की श्रेणी में 611 नम्बर वाले विद्यार्थियों को बुलाया गया है । स्क्रीनिंग प्रोसेस के लिए 29 जनवरी तक विलिंगनैस का ईमेल भेजना जरूरी है ।

Join Whatsapp 26