बीकानेर: एक बार फिर होगी साइकिलिंग अकादमी के लिए चयन स्पर्धा

बीकानेर: एक बार फिर होगी साइकिलिंग अकादमी के लिए चयन स्पर्धा

बीकानेर. खिलाड़ियों को साइकिलिंग के गुर सिखाने के लिए बीकानेर में प्रदेश की एकमात्र साइकिलिंग अकादमी खोली गई थी। लेकिन महज दो साल किराए के भवन में चलने के बाद कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया। किराए के भवन को भी खाली कर दिया गया। इसके बाद पिछले साल एक बार और ट्रायल किया गया, लेकिन किराए का भवन नहीं मिलने के कारण चयनित हुए खिलाड़ियों की न सूची सामने आ सकी, न ही भवन मिल सका। इसमें ही पूरा साल निकल गया, लेकिन अकादमी चल ही नहीं सकी। अब एक बार फिर से साइकिलिंग अकादमी के लिए जयपुर में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। हालांकि इस बार जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र की ओर से अकादमी को चलाने के लिए पहले से ही भवन चिन्हित कर लिया गया है। यहां पर आयासीय साइकिलिंग अकादमी का संचालन किया जाएगा। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की ओर से संचालित अकादमियों के संचालन को लेकर 15 मई से चयन स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। साइकिल अकादमी के लिए चयन स्पर्धा का पंजीकरण 17 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा। खिलाड़ी डॉ. करणी सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र में 8 मई तक आवेदन जमा करवा सकेंगे। चयन के लिए न्यूनतम आयु 14 व अधिकतम 18 वर्ष है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |