[t4b-ticker]

बीकानेर आईजी की स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोलियम टैंकर से लाखो की अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर आईजी की स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोलियम टैंकर से लाखो की अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। बीकानेर आईजी की स्पेशल टीम ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोलियम टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त की है। यह कार्रवाई आरएसटी प्रभारी संदीप पूनिया के नेतृत्व में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर क्षेत्र में की गई। टीम ने पंजाब से राजस्थान में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध पेट्रोलियम टैंकर को रोककर पूछताछ की। व्यवहार संदिग्ध लगने पर टैंकर की तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से बाड़मेर जिले के बायतु निवासी सुरेश मेघवाल को गिरफ्तार किया है। टैंकर से पुलिस ने 322 पेटी अवैध शराब, 252 पेटी रॉयल स्टैग, और 70 पेटी बीयर केन बरामद की हैं। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और राजस्थान में कहां सप्लाई की जानी थी। टीम में दुर्गादत, देवीलाल और सुखजोत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join Whatsapp