
बीकानेर: इस जगह शिकायत पर पहुंची पुलिस , पिकअप में भरे कटे हुए पेड़ की लकड़ियां जब्त




बीकानेर: इस जगह शिकायत पर पहुंची पुलिस , पिकअप में भरे कटे हुए पेड़ की लकड़ियां जब्त
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के पीछे कृषि भूमि पर पेड़ काटने का मामला सामने आया है। खेत पड़ोसी ने इस संबंध में पुलिस को शनिवार को शिकायत की कि उसके पास की जमीन पर हरे पेड़ों को लगातार काटा जा रहा है। इस पर एसआई राजकुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर दो लोग आरा मशीन से पेड़ काट रहे थे। वहां दो ट्रैक्टर और एक पिकअप गाड़ी भी खड़ी थी। पिकअप में कटे हुए पेड़ों की लकड़ियां डाली हुई थी। इस पर पुलिस ने आरा मशीन के साथ ही ट्रैक्टर और पिकअप को जब्त कर लिया।
इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने 25 हजार रुपए का जुर्माना मौके पर लगाया। वहीं जमीन के मालिकों को पुलिस ने बुलाना चाहा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। लोगों ने आरोप लगाया है कि वहां पर बड़ी संख्या में खेजड़ी के पेड़ भी काटे गए हैं। इस पर सहायक वन संरक्षक ने कहा कि यह जांच के बाद भी पता चलेगा कि कितने पेड़ काटे गए। इसमें खेजड़ी सहित अन्य कौन से पेड़ थे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। भारतीय वन अभिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

