बीकानेर: 2 हजार किलो डोडा पोस्त जब्त, ट्रक में ले जा रहे थे नशे की खेप कीमत लाखों में - Khulasa Online बीकानेर: 2 हजार किलो डोडा पोस्त जब्त, ट्रक में ले जा रहे थे नशे की खेप कीमत लाखों में - Khulasa Online

बीकानेर: 2 हजार किलो डोडा पोस्त जब्त, ट्रक में ले जा रहे थे नशे की खेप कीमत लाखों में

बीकानेर। राज्यभर में नशे की सामग्री बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में 21 क्विंटल 125 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एक ट्रक भी जब्त किया गया है, जिसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। देशनोक पुलिस ने रात में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। देशनोक एसएचओ कश्यप सिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई देशनोक जीएसएस-नापासर फांटे के पास हुई। यहां पुलिस की नाकेबंदी चल रही थी। इसी दौरान बीकानेर की ओर से आ रहा ट्रक पुलिस की नाकाबंदी देख कर ट्रक रुक गया। ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक की तलाशी ली गई तो डोडा पोस्त की बड़ी खेप मिली। देशनोक पुलिस ट्रक जब्त कर थाने ले आई। अवैध डोडा पोस्त वजन किया गया जो 2 हजार 125 किलो का था। जिसकी बाजार कीमत लाखों में है। देशनोक पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले की आगामी जांच जसरासर एसएचओ करेंगे। दरअसल, बीकानेर डोडा, पोस्त, अफीम, गांजा सहित अन्य नशीली सामग्री पहुंचाने का ट्रांजिट रूट बन गया है। यहीं से होकर पंजाब, गुजरात, हरियाणा सहित कई राज्यों में नशे का सामान पहुंचाया जा रहा है। आए दिन कोलायत, देशनोक, बीछवाल सहित कई थाना क्षेत्रों में इस तरह की कार्रवाई हो रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26