सीसीटीवी फुटेज से लूटेरों की तलाश जारी

सीसीटीवी फुटेज से लूटेरों की तलाश जारी

श्रीगंगानगर। सादुलशहर थाना इलाके के गांव मन्नीवाली में शुक्रवार दोपहर को बैंक में लूट मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज से पहले पकड़े अपराधियों के चेहरे मिलान कर पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस को लुटेरे संगरिया इलाके में वारदात करने वाले जैसे ही लग रहे हैं। वहीं कई थाना प्रभारी अलग-अलग स्थानों पर लुटेरों का सुराग लगाने में लगे हुए हैं। कच्चे रास्तों पर भी पुलिस कार के टायरों के निशान खोज रही है। मरुधरा ग्रामीण बैंक गांव मन्नीवाली बैंक शाखा में दोपहर कैशियर से तीन नकाबपोश बदमाश पिस्तौल दिखाकर काउंटर की दराज से 1.42 लाख रुपए लूटकर ले गए थे।
यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लुटेरे काम में आए थे और वारदात के बाद कार लेकर फरार हो गए। ग्रामीण सीओ ताराराम ने बताया कि बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज से ऐसी वारदातों में पहले पकड़े गए अपराधियों से मिलान किया जा रहा है, जिससे उनकी पहचान हो सके। शुक्रवार को पुलिस देर रात तक नाकेबंदी कर कार व बदमाशों की तलाश करती रही।</श्च>
बदमाशों की तलाश में सादुलशहर थाना प्रभारी बलवंतराय, लालगढ़ जाटान थाना प्रभारी कश्यप सिंह, संगरिया थाना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य थाना प्रभारियों को अलग-अलग दिशा में भेजा गया है। इलाके में रोड के अलावा पुलिस गांवों में होकर निकलने वाले कच्चे रास्तों पर भी कार के टायरोंं के निशान तलाश रही है। गांवों में सीसीटीवी कैमरों का पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर बदमाश संगरिया में वारदात करने वाले जैसे ही लगाते हैं। संगरिया थाना इलाके में मई में ऐसी ही वारदात हुई थी।</श्च>
हरियाणा, पंजाब और हनुमानगढ़स भेजी टीमें लुटेरों की तलाश के लिए पंजाब, हरियाणा व हनुमानगढ़ में पुलिस टीमें भेजी गई है। जो वहां पुलिस के साथ मिलकर इस तरह की वारदात करने वालों की तलाश कर रही है। वहीं, उनके चेहरों की पहचान करने के लिए अन्य थानों में भी रेकॉर्ड देखा जा रहा है। इसके अलावा नाकेबंदी कर कारों की सघन जांच की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |