Gold Silver

कांग्रेस का रुख देख अपने प्रत्याशी की घोषणा करेंगे बेनीवाल, कहा- हार गए तो लिखा जाएगा कि आरएलपी राजस्थान से मिट गई

खुलासा न्यूज नेटवर्क। खींवसर में उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि वे पहले प्रत्याशी की घोषणा कर गठबंधन नहीं तोड़ेंगे। आज बेनीवाल ने नागौर स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक बुलाई। इसमें रायशुमारी के बाद उन्होंने कहा कि वे गुरुवार की सुबह रालोपा प्रत्याशी का फाइनल फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि एक बार कांग्रेस का रुख भी देख लेता हूं। उसके बाद हम घोषणा करेंगे और नामांकन के बचे हुए 2 दिन में नामांकन दाखिल करने का मुहूर्त भी देख लेंगे। अगर सरकार आपको तंग करेगी तो हनुमान सड़क पर आ जाएगा, जिसके बाद राजस्थान की सरकार जाम हो जाएगी। लेकिन 15 दिन शांति रखनी है, उसके बाद कलेक्टर-एसपी और थानेदारों की कुर्सियों पर आपको ही बैठना है। भाजपा से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने समर्थकों से कहा कि ये चुनाव जीते तो लिखा जाएगा कि चुनाव खींवसर की जनता और आरएलपी ने जीता। यदि हार गए तो लिखा जाएगा कि आरएलपी राजस्थान से मिट गई, आरएलपी का खाता नहीं रहा विधानसभा में।

Join Whatsapp 26