नहर में नौनिहाल का सड़ा गला शव देख,पसीज गया कलेजा

नहर में नौनिहाल का सड़ा गला शव देख,पसीज गया कलेजा

बीकानेर। जिले के दंतौर पुलिस थाना इलाके में एक नौनिहाल के नहर में तैरते मिले शव से क्षेत्र में सनसनी फै ल गई है। जिसे देख उपस्थित ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों के दिल दहल गये। बताया जा रहा है कि दोपहर में केएचएम नहर की 100 आरडी पर एक अज्ञात बालक का शव नहर में पानी के साथ बहकर आया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरन्त पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे हैड कास्टेबल हनुमानाराम ने लोगों की मदद से इस शव को बाहर निकला। जिसे देखे सभी का कलेजा फट सा गया। दो वर्षीय इस नौनिहाल की लाश बिल्कुल सड़ी-गली थी। जिसे पहचान पाना भी बड़ा मुश्किल था। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया यह लाश दस दिन पुरानी है जो कि शिनाख्त योग्य नहीं है। शव के बांये हाथ के बाजू पर लाल कपड़े का ताबीज बंधा हुआ है। फिलहाल दंतौर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26