ग्रामीणों के आक्रोश को देख मौके पर पहुंचे अधिकारी, तुरंत समस्या का किया समाधान, पढ़ें खबर

ग्रामीणों के आक्रोश को देख मौके पर पहुंचे अधिकारी, तुरंत समस्या का किया समाधान, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मणकरासर में उत्पन्न भयंकर जल संकट के हालात में युवा नेता डॉ विवेक माचरा ने ग्रामवासियों के बीच पहुंच कर जिला प्रशासन को समूचे क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट से अवगत करवाते हुए चेतावनी दी कि विभाग की लापरवाही को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। डॉ विवेक माचरा ने जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता करके बताया कि मनकरासर गांव में विगत दो महीनों से पीने के पानी का संकट है लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं । इस पर गांव में तत्काल नायब तहसीलदार, जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पहुंच कर ग्रामीणों की बात सुनी और तत्काल नई मोटर, नई केबल, बूस्टर उपलब्ध करवा कर ग्रामीणों के आक्रोश को शांत किया । जलदाय विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि स्वीकृत नया ट्यूबवेल का निर्माण तुरंत प्रभाव से शुरू करवा दिया जाएगा। डॉ विवेक माचरा ने स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक सत्ता के नशे में मदहोश हो चुके हैं, जयपुर जाकर अपनी झूठी उपलब्धियों की पुस्तक विमोचन करवा रहे हैं जबकि क्षेत्र की जनता इस विकट जल संकट में हाहाकार कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |