
बीकानेर / मां और बेटी को अकेला देखकर बदमाश घर मे घुसे, दुष्कर्म का प्रयास, जमकर हुई पिटाई





खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। शुक्रवार को घर का जवान बेटा तोलियासर मेले में गया, पीछे से मां और बेटी को अकेला देखकर बदमाश घर मे घुस गया और महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर पड़ौसी इक्कट्ठा हुए, बेटा भी वापस आ गया और घर मे घुसने वाले युवक की जम कर पिटाई कर डाली। इस सबन्ध में शनिवार को मुकदमा दर्ज हुवा था। कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि गांव जैतासर निवासी महिला ने हाजिर थाना होमर परिवाद पेश की ओर इसी गांव के युवक कमलदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने आरोपी पर रात करीब 11.30 बजे घर मे घुसने ओर दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि युवक की घर मे घुसने पर की गई पिटाई से युवक को गम्भीर चोटे आई और उसे 108 एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय भर्ती करवाया गया। जहां से अधिक चोटे होने पर युवक को बीकानेर रेफर कर दिया गया।


