जीजा को डूबते देख साला छोड़कर भागा, गोताखोरों ने बचाई जान

जीजा को डूबते देख साला छोड़कर भागा, गोताखोरों ने बचाई जान

अजमेर से जोधपुर घुमने आए साला-बहनोई ने अपने एक रिश्तेदार के साथ कायलाना क्षेत्र में तखतसागर के किनारे बैठ जमकर शराब पी। जब नहाने के लिए दोनों पानी में उतरे तो बहनोई डूबने लगा और बचाने के लिए आवाज लगाई। लेकन बहनोई को डूबते देख मदद करने की बजाय साला व रिश्तेदार मौके से भाग छूटे। वहां मौजूद गोताखोरो नें उसकी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस की चेतक मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि मजदूरी का काम करने वाले अजमेर निवासी सांवरा रेगर अपने साले रमेश और रिश्तेदार कानाराम के साथ मोटर साइकिल से शुक्रवार की सुबह कायलाना पहुंचे थे। वहां तखतसागर के किनारे बैठकर तीनों ने जमकर शराब पी। शराब के नशे में ही तीनों नहाने के लिए तखतसागर में उतरे। इस दौरान सांवरा थोड़ा आगे चला गया और डूबने लगा। खुद को बचाने के लिए वह चिल्लाने लगा तो उसका साला व रिश्तेदार बचाने की बजाय मौके से भाग गए। वहां मौजूद गाेताखोर अशोक सिंह व भरत चौधरी ने उसे बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी। सांवरा को सुरक्षित बाहर निकालने पर उसके रिश्तेदार भी वापस वहां पहुंचे।

सूचना पर राजीव गांधी थाना क्षेत्र 18 नम्बर चेतक प्रभारी गणपत सिंह मौके पर पहुंचे। तीनों को चेतक में बिठा कर राजीव गांधी थाने लाया गया। गणपत सिंह ने बाताया कि तीनों नशे में हैं। इनके मोटर साइकिल का चालान काटा गया है। फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |