गलत नियत से शराब के नशे में अकेली महिला देखकर युवक घुसा घर में

गलत नियत से शराब के नशे में अकेली महिला देखकर युवक घुसा घर में

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 13 मार्च को शाम करीब 8 बजे जब वह घर पर अकेली थी तभी अशोक गहलोत पुत्र रामकिशन गहलोत मुझे अकेली देखकर मेरे घर में घुस गया और गाली गलौच करने लगा तथा गलत नियत से मुझे पकडक़र नीचे गिरा कर जबरदस्ती करने लगे। उस समय अशोक गहलोत पूरी तरह से शराब के नशे में था। मै डर के मारे जब शोर मचाया तो उसने मेरे मुंह पर हाथ रख दिया जिससे की मै शोर नहीं मचा सकूं लेकिन मैने मुंह से हाथ हटाकर जोर से चिल्लाई तो पड़ौसी एकत्रित हो गये तो वह मौके से भाग गया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच चन्द्रजीत सिंह भाटी को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |