सीएमएचओ पहुंचे नागर डेयरी, लिये सैंपल

सीएमएचओ पहुंचे नागर डेयरी, लिये सैंपल

बीकानेर।नकली दूध व दहीशिकायत पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बुधवार को विभाग की टीम सोहन कोठी के पीछे नागर डेयरी पर पहुंची। जहां दूध व दही के सैंपल लिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा सहित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस डेयरी में दूध व दही बनाया जा रहा है। दोनों के अलग-अलग सैंपल लिए गए है। जिनको लैब में जांच करवाया जाएगा। जांच में क्या निकलकर सामने आता है उसके हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी।

https://youtu.be/bYLBBBaFAjE
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की तीसरे दिन लगातार तीसरी कार्यवाही है। सोमवार को सेटेलाइट हॉस्पिटल के सामने स्थित प्रियंका कोल्ड स्टोरेज से दूषित मावा जब्त किया था, जिसको विभाग की टीम ने नष्ट करवाया था। मंगलवार को लूनकरणसर स्थित दूध डेयरी पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, जहां दूध के अलग-अलग सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |