[t4b-ticker]

सीएमएचओ डॉ. मेहरड़ा ने किया आकस्मिक निरीक्षण

श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य विभाग में अब कोई भी अधिकारी या कर्मचारी लंबे समय तक मेडिकल लीव पर रहता है तो उसके लिए मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच करवाई जाएगी। इस मामले में कुछेक शिकायत मिली थी कि कई बार अधिकारी या कर्मचारी मेडिकल लीव पर चले जाते हैं और लंबे समय पर वापिस उपस्थिति नहीं देते। इसके चलते सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्रो की व्यवस्थाएं भी देखी।
सीएमएचओ डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि गुरुवार को पीएचसी रामसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां व्यवस्थाएं सुचारू मिली। उन्होंने स्टाफ को निर्धारित यूनिफॉर्म में रहने एवं आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने घड़साना सीएचसी का निरीक्षण किया, जहां डॉ. भागीरथ बाजिया लंबे समय पर मेडिकल लीव पर होने की जानकारी मिली। इस संबंध में अब मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच करवाई जाएगी।

Join Whatsapp