
श्रीनगर में लाठियां खाने वाले बीकानेर के लोग क्या बोले, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जम्मू-कश्मीर को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों को विराम देते हुए केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ी घोषणा कर दी। नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश करने के साथ ही जम्मू-कश्मीर को भी केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है। इतना ही नहीं लद्दाख भी जम्मू-कश्मीर से अलग होकर केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।
कश्मीर से धारा 370 हटाकर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की जानकारी मिलते की बीकानेर में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। जगह-जगह पटाखें फोड़े गए, मिठाइयां बांट जश्न मनाया गया। जिले में सोमवार को जश्न का माहौल दिखा। इस बीच फस्र्ट इण्डिया के ब्यूरो चीफ लक्ष्मण राघव ने श्रीनगर के लाल चौक में लाठियां खाने वाले बीकानेर के नेताओं से विशेष बातचीत की। क्या बोले सुनिए…


