
देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान,बेटे के लिए दुल्हन देखने गई मां खुद बन गई दुल्हन






चितौड़गढ़।3 बच्चों की मां ने अपने से 10 साल छोटे युवक के साथ बसाया घर…दरअसल अपने बेटे के लिए रिश्ता देखने गई विमला राव अपना ही दिल दे आई,बेटे के लिए जिस लड़की से होना था रिश्ता उसी लड़की के भाई से हुआ विमला को प्यार,
प्यार परवान चढ़ा तो विमला 17 अगस्त को हो गई प्रेमी के साथ घर से गायब,विमला के पति ने कपासन थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई,
शुरू की तलाश, पता चला प्रेमी के साथ गुजरात में रह रही विमला, तो गुजरात पहुंच गया विमला का पति,कपासन थाने में पहुंचकर विमला ने प्रेम के साथ जाने की दी सहमति,दोनों बालिग हैं पुलिस ने विमला को प्रेमी नारायण के साथ भेजा


