देखें राजस्थान का नया मैप, प्रदेश में अब 10 संभाग, जानिए किस संभाग में आएगा कौन-सा जिला

देखें राजस्थान का नया मैप, प्रदेश में अब 10 संभाग, जानिए किस संभाग में आएगा कौन-सा जिला

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए हैं। शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में इन जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दी गई। जयपुर और जोधपुर को बांटकर दो-दो जिले बनाए गए हैं। इनके नगर निगम क्षेत्र को जयपुर, जोधपुर और इससे बाहर वाली तहसीलों को जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण में शामिल किया गया है। जयपुर और जोधपुर जिले पहले से ही थे, इसलिए असल में 19 की जगह 17 ही नए जिले बने। 33 जिले पहले से थे। अब इन नए 17 जिलों को मिलाकर प्रदेश में 50 जिले हो गए हैं। पाली, सीकर, बांसवाड़ा को संभाग बनाया गया है, इसके बाद अब राज्य में 10 संभाग हो गए हैं। सीएम अशोक गहलोत ने कहा- 7 अगस्त को प्रभारी मंत्री नए जिलों का उद्घाटन करेंगे। सरकार ने नए जिलों में IAS और IPS अफसरों को OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) लगाया था। नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी होते ही उनका पद कलेक्टर और एसपी हो गया। यहां कलेक्टर, एसपी और जिला लेवल के ऑफिस खुलेंगे।

 

राजस्व मंत्री बोले- आगे और नए जिले बनाएंगे

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा- सीएम ने इतिहास बनाया है। मेरी मांग है कि आगे और भी जिले बनाए जाएं। सरकार राज्य में कुछ छोटे जिले भी बनाए। जनता और बीजेपी की ओर से प्रदेश में और जिले बनाने की मांग की जा रही है।

प्रदेश में अब 10 संभाग, जानिए किस संभाग में आएगा कौन-सा जिला

जयपुर संभाग : जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, दौसा, खैरथल-तिजारा और अलवर।

सीकर संभाग : सीकर, झुंझुनूं, नीम का थाना और चूरू।

बीकानेर संभाग : बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़।

अजमेर संभाग : अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन और शाहपुरा।

भरतपुर संभाग : भरतपुर, धौलपुर, करौली, गंगापुर सिटी, डीग और सवाई माधोपुर।

कोटा संभाग : कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़।

जोधपुर संभाग : जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा।

पाली संभाग : पाली, जालोर, सांचौर और सिरोही।

उदयपुर संभाग : उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद और सलूंबर।

बांसवाड़ा संभाग : बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |