बहला फुसलाकर कर लड़की को घर से भगाया

बहला फुसलाकर कर लड़की को घर से भगाया

बीकानेर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव अर्जुनसर निवासी एक महिला ने अपने बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया।महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी अंजू निशा पत्नी मुस्लिम खान ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी सोनू 9 फरवरी को सुबह 8:00 बजे ₹5000 लेकर घर से रवाना हुई थी। जो उसके पास बीकानेर आ रही थी। रवाना होने के बाद उससे कोई बात नहीं हो पाई। बार-बार फोन मिलाने के प्रयास करने पर फोन स्विच ऑफ आया एक बार बात भी हुई मगर कोई स्पष्ट बात नहीं हो पाई । उसके बाद शाम को फोन आया जिसमें बताया कि वह राम नाम का कोई आदमी बोल रहा है। उसने कहा कि आपकी बेटी मेरे पास है और बेटी सोनू से भी बात करवाई और एक बार घर आने के बारे में भी कहा तब उन्होंने कहा कि हम आ रहे हैं । मगर उसके बाद से ही सोनू और उस राम का भी फोन स्विच ऑफ आ रहा है तो कभी फोन नो रिप्लाई आ रहा है। परिवादी महिला ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया की कोई राम नाम का आदमी जिसने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। जिससे उसकी बेटी की जान को भी खतरा हो सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |