
बृजभूषण के खिलाफ गवाही से पहले महिला पहलवानों की सुरक्षा हटाई, कोर्ट ने लगाई फटकार





खुलासा न्यूज नेटवर्क। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का मुकदमा करने वाली महिला पहलवानों की सिक्योरिटी हटा ली गई है। यह फैसला उस समय लिया गया जब अगले ही दिन उनकी गवाही कोर्ट में होनी है। दिल्ली पुलिस के इस निर्णय के बाद महिला पहलवान कोर्ट पहुंच गईं। महिला पहलवानों का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि पहलवानों को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगले आदेश तक इनकी सुरक्षा न हटाई जाए। इससे पहले हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने दावा किया है कि जिन महिला पहलवानों की सुरक्षा हटाई गई है, वे कल ही कोर्ट में गवाही देने वाली हैं। उनकी गवाही से पहले दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



