पाक बॉर्डर के बूथों की सुरक्षा, पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी तैनात 16 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा में डालेंगे वोट

पाक बॉर्डर के बूथों की सुरक्षा, पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी तैनात 16 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा में डालेंगे वोट

बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला और कोलायत विधानसभा क्षेत्रों की सीमा पाकिस्तान के बॉर्डर से लगती है। बॉर्डर के बिल्कुल नजदीक बसे 16 हजार से ज्यादा मतदाता कड़ी सुरक्षा में अपने वोट डालेंगे। 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता अपने वोट डालेंगे। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी इसकी तैयारियों में लगे हैं। जिले में खाजूवाला और कोलायत विधानसभा क्षेत्रों की सीमा पाक बॉर्डर से लगती है।
प्रशासन ने बॉर्डर पर निष्पक्ष और बेखौफ मतदान के इंतजाम किए हैं। इसके लिए कलेक्टर-एसपी बॉर्डर एरिया में जाकर आए हैं और वहां के मतदाताओं, मतदान केन्द्र और उनकी वोटर्स से दूरी के बारे में पूरी जानकारी जुटाई है। बॉर्डर से 10 किमी के दायरे में गांव-ढाणियों में 16035 मतदाता बसे हैं। प्रशासन ने इनके सर्वाधिक नजदीकी स्थल को मतदान केन्द्र बनाया है जिससे कि वोटर्स को परेशानी ना हो।
बॉर्डर पर कुल 16 में से खाजूवाला में 15 और कोलायत में एक मतदान केन्द्र बनाया गया है। ये सभी सरकारी स्कूल हैं जहां बिजली-पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। बॉर्डर पर सबसे ज्यादा मतदाता खाजूवाला के चक 5डीडब्ल्यूडी में 1363 और सबसे कम मतदाता 16बीडी में 471 हैं। बॉर्डर एरिया में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुलिसकर्मी तो रहेंगे ही, पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी।
इसके अलावा रिजर्व जाब्ता भी होगा जो किसी भी तरह गड़बड़ी में तत्काल मौके पर पहुंचेगा। प्रशासन की ओर से 30 कंपनियां मांगी गई है। कहां, कितने पैरामिलिट्री जवान तैनात किए जाएंगे, इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंपनियों के मिलने का इंतजार है। उनकी संख्या तय होने पर जवानों की तैनाती फाइनल कर दी जाएगी।
बॉर्डर पर कौन से मतदान केंद्र पर कितने मतदाता वोट डालेंगे
खाजूवाला में राउमावि कमरा नंबर एक आनंदगढ़ – 1083, राउमावि कमरा नंबर 3 आनंदगढ़ – 1123, राप्रावि 5डीडब्ल्यूडी – 1363, राउमावि 2केएलडी 0आरडी – 957, राप्रावि 33केजेडी – 571, राप्रावि 19बीडी – 748, राउमावि 20बीडी – 1194, मगांंरावि 16बीडी – 471, राउमावि 14बीडी बायां भाग – 1257, राउमावि 14बीडी दायां भाग – 1315, राउमावि 2केडब्ल्यूएम बायां भाग – 978, राउमावि 2केडब्ल्यूएम दायां भाग – 1266, राउप्रावि एक एएलएम अलादीन आबादी – 1189, राउमावि 40केवाईडी – 1208, राउप्रावि एसएसएम सिसाडा एक – 753, कोलायत में राउमावि भूरासर – 559
पाक बॉर्डर के नजदीक खाजूवाला और कोलायत विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तैयारी कर ली है। इन इलाकों में दौरे कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया ।
– भगवतीप्रसाद कलाल, जिला निर्वाचन अधिकारी

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |