Gold Silver

दिपावली पर सख्त होगी बीकानेर की सुरक्षा सशस्त्र जवान व ड्रोन से करेंगे निगरानी,रास्तों व राजमार्गों पर होगी नाकाबंदी

दिपावली पर सख्त होगी बीकानेर की सुरक्षा सशस्त्र जवान व ड्रोन से करेंगे निगरानी,रास्तों व राजमार्गों पर होगी नाकाबंदी
बीकानेर। दीपावली पर आमजन को सुरक्षा का माहौल देने, चोरियां रोकने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए जा रहे हैं। दिनभर थाना पुलिस, सिगमा, बुल और चेतक गश्त करेंगी। राजमार्गों पर रात 11 बजे से पांच बजे तक हथियारबंद नाकाबंदी की जाएगी। शहर में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।
बाजार में सादावर्दी में महिला पुलिस तैनात रहेंगी। इतना ही नहीं, शहरभर के सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। शहर के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाशचंद सांदू को ग्रामीण क्षेत्र की जिमेदारी सौंपी गई है।
पांच मार्गों पर हथियारबंद नाकाबंदी
शहर में प्रवेश करने वाले पांच मार्गों पर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक हथियारबंद नाकाबंदी रहेगी। नाकाबंदी के दौरान एसआई, एएसआई स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पांच-पांच सिपाही तैनात रहेंगे।
संबंधित सर्किल ऑफिसर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाकाबंदी का निरीक्षण करेंगे। सातों दिन सीओ व एएसपी बारी-बारी से नाकाबंदी में ड्यूटी करेंगे। जिला पुलिस के पास करीब 14 से 16 एएसपी पदस्थापित हैं। ऐसे में सात-सात एएसपी एक-एक दिन नाकाबंदी में ड्यूटी देंगे। शहर में प्रवेश करने वाले करमीसर फांटा, भीनासर चूंगी, हल्दीराम प्याऊ, श्रीगंगानगर बाइपास, पूगल रोड बजरंग धोरा के पास हथियार बंद नाकाबंदी रहेगी। शहर से सटते चारों राजमार्गों श्रीगंगानगर, जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर एवं भारतमाला रोड पर प्रवेश व निकासी पर भी हथियारबंद नाकाबंदी रहेगी।
चेतक, सिगमा, बुल से लेकर शक्ति टीम मैदान में
शहर में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ चोरों, नकबजनों व झपट्टामारों पर निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन ने चेतक, सिगमा, बुल, बाइकर्स, महिला शक्ति टीम को मैदान में उतार दिया है। यह 24 घंटे गश्त करेंगे। शहर में महिलाओं की खरीदारी वाले बाजारों में सादावर्दी में पुलिस महिला व पुरुष जवानों को तैनात किया गया है। शहर में 15 से अधिक जगह पर खुफिया कैमरों से संदिग्धों पर निगरानी रखी जाएगी। इस दरयान जिलेभर की थाना पुलिस राजमार्गों सहित अन्य जगहों पर संचालित होटल-ढाबों, आश्रय स्थल, धर्मशालाओं आदि का औचक निरीक्षण करेगी।
30 जगह स्थायी जाब्ता रहेगा तैनात
शहर में 30 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है। यहां पर 28 से 1 नवंबर तक स्थायी जाब्ता तैनात रहेगा। संबंधित थाना पुलिस विशेष निगरानी रखेगी। आरएसी, क्यूआरटी, कमांडो रिजर्व जाब्ते के रूप में तैयार रहेंगे।
सुरक्षा के पुता बंदोबस्त

Join Whatsapp 26