सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया

सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया

नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भारत में भी इस वायरस का तांडव जारी है। अब तक एक हजार लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है। आलम ये है यह खतरनाक वायरस काफी तेजी से फैलता जा रहा है। वहीं, अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का एक अधिकारी ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। लिहाजा, 50 जवानों को क्वारंटाइन किया गया है।एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 57 साल का जो बीएसएफ ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वो टेकनपुर में तैनात है। हाल ही में ऑफिसर की पत्नी लंदन से लौटी थी। माना जा रहा है कि इस ऑफिसर को संक्रमण अपनी पत्नी से ही हुआ है। बीएसएफ के इस अधिकारी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह अफसर 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है। फिलहाल, अब सभी अफसरों को क्वारंटाइन किया गया है।फिलहाल, मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बीएसएफ के 50 जवानों को क्वारंटाइन किया गया है। यहां आपको बता दें कि टेकनपुर मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित है। यहां पर बीएसएफ का एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर है। वहीं, शनिवार को ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक हेड कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ये जवान मुंबई एयरपोर्ट पर पदास्थापित था। चर्चा यह है कि कॉन्स्टेबल भी ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमति हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |