
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, सुरक्षा इतनी चौक चौबंद कि परिन्दा भी पर नहीं मार पाएगा






खुलासा न्यूज बीकानेर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद गुरूवार को पहली बार बीकानेर दौरे पर आ रहे पीएम मोदी के कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा ऐजेंसिया हाई अलर्ट मोड़ पर है। इस दौरान देशनोक धाम और पलाना में जनसभा स्थल के आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा ऐजेंसियों की पैनी नजर रहेगी। थ्री लैयर सुरक्षा बंदोबश्तों के चलते पीएम मोदी के कार्यक्रमों में सुरक्षा की कमान एसपीजी, एनएसजी और पुलिस के हाथ में रहेगी। जानकारी में रहे कि सुरक्षा बंदोबश्तों के लिहाज से देशनोक करणी माता मंदिर और पलाना में जनसभा स्थल एसपीजी कमांडो और एनएसजी कमांडो की तैनाती रहेगी। मौके पर बम डिटेटर यूनिट, डॉग स्क्वायड समेत खुफिया ऐजेंसियों की टीमें तैनात रहेगी। इसके अलावा भारी तादाद में पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। ऐसे में गुरूवार को देशनोक से लेकर पलाना तक समूचा इलाका पुलिस छावनी में तदील नजर आयेगा। जनसभा में मंच के सामने डी लॉक में कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद रहेगी। जनसभा के प्रत्येक गैलरी में सादे वेश में भी तेज तर्रार पुलिस अफसरों और जवानों को मुस्तैद किया जायेगा है। सुरक्षा इतनी चौक चौबंद बनाई गई है कि परिन्द भी पर नहीं मार पाये। सुरक्षा बंदोबश्तों को देखते हुए देशनोक और पलाना में जनसभा स्थल के आस पास स्नाइपर तैनात किए गए हैं।बुधवार सुबह तक एसपीजी और एनएसजी कंमाडों की टीम बीकानेर पहुंच रही है, सभा स्थल की चेकिंग के लिए डॉग स्क्वॉड की तैनाती भी रहेगी। ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो। पीएम मोदी की जनसभा के लिये पलाना में सभा स्थल बड़ा डैम बनाया जा रहा है, सभा स्थल के करीब सौ मीटर एरिया तक बेरिकेट्स लगाये जा रहे है। वहीं जनसभा को सफल बनाने को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं।


