
बीकानेर की बदहाली पर प्रभारी सचिव ने लगाई फटकार, 7 दिन में साफ हो बीकानेर, 15 सितंबर से सड़कों का काम शुरू करने के निर्देश





बीकानेर की बदहाली पर प्रभारी सचिव ने लगाई फटकार, 7 दिन में साफ हो बीकानेर, 15 सितंबर से सड़कों का काम शुरू करने के निर्देश
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में बारिश के बाद फैली बदहाली और टूटी-फूटी सड़कों पर प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने सख्त नाराज़गी जताई। बीकानेर पहुंचे कुणाल ने अधिकारियों की बैठक में साफ कहा कि – “करीब एक साल से बीकानेर आ रहा हूँ, लेकिन इतनी बदहाली पहले कभी नहीं देखी।”
प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि हर वार्ड में एक-एक RAS अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाकर सात दिन के भीतर सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही BDA और नगर निगम को 15 सितंबर के बाद शहर की सड़कों पर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए। WBM सड़कों का निर्माण तुरंत शुरू करने को कहा गया।
बैठक में जिला कलेक्टर नम्रता, SP कावेन्द्र सिंह सागर, BDC अपर्णा गुप्ता, निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद CEO सोहनलाल, एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, CMHO पुखराज साध, डिस्कॉम SE भूपेन्द्र भारद्वाज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल शहर के भ्रमण पर भी निकले और कई जगहों का अवलोकन कर खुद ने शहर की इस बदहाली का जायजा लिया।


