
प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल का किया विजिट : सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में ऑल वेदर स्विमिंग पूल, तीरंदाजी, शूटिंग रेंज, मीटिंग हॉल का होगा निर्माण





प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल का किया विजिट : सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में ऑल वेदर स्विमिंग पूल, तीरंदाजी, शूटिंग रेंज, मीटिंग हॉल का होगा निर्माण
टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, स्टॉफ क्वाटर्स का भी होगा निर्माण,जनता क्लिनिक भी खुलेगा
डीएमएफटी फंड, एमपी- एमएलए लैड से किया जाएगा सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल का विकास
बीकानेर, 06 सिंतबर। स्कूल शिक्षा विभाग एवं भाषा व पुस्तकालय विभाग तथा पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग सचिव व जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल ने शनिवार शाम को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सोहन लाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल का विजिट किया। कुणाल ने स्कूल परिसर में ही बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय मौके पर ही लिए।
ऑल वेदर स्विमिंग पूल, तीरंदाजी, शूटिंग रेंज, मीटिंग हॉल का होगा निर्माण
कुणाल ने स्कूल में ऑल वेदर स्विमिंग पूल, तीरंदाजी व शूटिंग रेंज बनाने, शौचालय कॉम्प्लेक्स, मीटिंग हॉल, स्टाफ क्वाटर्स, बालिका छात्रावास बनाने का निर्णय लिया। इन सभी कार्यों को डीएमएफटी फंड, एमएलए- एमपी लैड से करवाया जाएगा। बीडीए को स्कूल परिसर में सडक़ निर्माण हेतु निर्देशित किया गया।
टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, स्टॉफ क्वाटर्स का भी होगा निर्माण,जनता क्लिनिक भी खुलेगा
प्रभारी सचिव ने नगर निगम को टॉयलेट कॉम्प्लेक्स बनाने के निर्देश दिए। स्कूल परिसर में साफ सफाई को लेकर नगर निगम को सहयोग करने को कहा। कुणाल ने जनता क्लिनिक का भी निर्माण स्कूल की एंट्री के पास करने का निर्णय़ लिया ताकि आमजन भी इसमें स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। मैश में दो व्यक्ति लगाने के प्रस्ताव शिक्षा विभाग के जरिए भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रभारी सचिव की विजिट के दौरान सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के प्रिंसिपल अजय पाल सिंह शेखावत, छात्रावास अधीक्षक मोहनलाल, प्रिंसिपल गिरधारी गोदारा समेत एसडीएम बीकानेर सुश्री महिला कसाना, बीडीओ पूगल सुस्वाति शर्मा, अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक गोपाल बिरदा, सीडीईओ महेन्द्र शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


