Gold Silver

शांत हुई कोरोना की दूसरी लहर,अभी आया मात्र एक पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले मेें कोरोना की दूसरी लहर अब लगभग शांत हो चुकी है। जिसके चलते महज आंकड़ा चार से पांच में सिमट गया है। शनिवार सुबह जहां पहली रिपोर्ट में तीन पॉजिटिव सामने आएं तो दूसरी लिस्ट में केवल एक संक्रमित रोगी मिला। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि 1564 सैम्पल में से केवल 4 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। अब एक्टिव केस 63 रह चुके है। अस्पताल में 57 तथा होम क्वारेन्टाइन 6 रोगी है। कन्टेंटमेंट जोन 2 और माइक्रो कन्टेमेंट जोन एक ही रह गया है। अभी आएं पॉजिटिव केस श्रीडूंगरगढ़ से है।

Join Whatsapp 26