
दूसरी लहर बीकानेर से लगभग समाप्ति की ओर, बाहरी फिर लाएंगे कोरोना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोविड की दूसरी लहर बीकानेर से लगभग समाप्ति की ओर है। रेल मार्ग से बीकानेर आ रहे यात्रियों ने ही पिछली बार बीकानेर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस बढ़ाये थे। अब जब बीकानेर में कोरोना खत्म होने के कगार पर है तब रेलवे स्टेशन के सैंपल में फिर पॉजिटिव आ रहे हैं। शनिवार को रेलवे स्टेशन पर लिए गए सैंपल में 30 से ज्यादा अंडर प्रोसेस है। इनमें आधा दर्जन से अधिक पॉजिटिव आ सकते हैं।
रविवार सुबह महज 17 पॉजिटिव केस मिले जबकि शाम तक यह आंकड़ा चालीस तक आया। जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए कहीं कोई मनाही नहीं हो रही। आने वाले दिनों में दिनभर में पॉजिटिव का आंकड़ा सिंगल डिजीट में आ सकता है, बशर्ते कोविड प्रॉटोकॉल की पालना की जाये। वहीं दूसरी ओर रेल से बीकानेर आ रहे तीस से अधिक यात्रियों की जांच अंडर प्रोसेस है। बीकानेर में एक्टिव केस घटकर अब 581 रह गए हैं जबकि पीबीएम व प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कोरोना रोगियों की संख्या अब 257 रह गई है।


