Gold Silver

बीकानेर में कोरोना से आज फिर दूसरी मौत,पांच नये आएं पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को फिर दो जनों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं पहली लिस्ट में 28 के बाद फिर से 5 नये पॉजिटिव सामने आएं है। इनको मिलाकर अब पॉजिटिव का आंकड़ा 4899 हो गया। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी वाले गर्वेमेन्ट प्रेस रोड,बड़ा बाजार,व्यास कॉलोनी,पवनपुरी व बोरावड चौक के मरीज शामिल है। वहीं कोरोना संक्रमित एक ओर मरीज ने दम तोड़ दिया। 55 वर्षीय किशनलाल व्यास की कोरोना के चलते मौत हो गई। इससे पहले एक जने की मरने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 40 वर्षीय बजरंग की रविवार रात मौत हो गई। जिसका कोरोना सैम्पल लिया गया। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Join Whatsapp 26