
राजस्थान में कोरोना से दूसरी मौत, नर्सिंगकर्मी संक्रमित





खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में कोरोना से दूसरी मौत हो गई। पाली में 52 साल के व्यक्ति ने रविवार को दम तोड़ा। वहीं एक नर्सिंगकर्मी भी कोविड पॉजिटिव मिला। इसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बांगड़ हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. एचएम चौधरी के अनुसार, 19 मई को 52 साल के व्यक्ति के बीमार होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। करीब 1 सप्ताह इलाज चला, फिर जोधपुर रेफर किया गया। वहां भी उनका इलाज चला फिर वापस परिजनों ने उन्हें बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इसके बाद कोरोना जांच के लिए 4 जून को सैंपल लिया। 5 जून को उनकी मौत हो गई। 6 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



