आईजीएनपी खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन, क्रिकेट के चार मैच हुए, इन टीमों ने जीते मैच

आईजीएनपी खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन, क्रिकेट के चार मैच हुए, इन टीमों ने जीते मैच

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना में मंगलवार को दूसरे दिन भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मंगलवार को चार मैच खेले गए। जिसके परिणाम कुछ ऐसे रहे, प्रथम मैच सीनियर ओ व मुख्य अभियंता 11 में हुआ। इसके विजेता मुख्य अभियंता 11 रहे। द्वितीय मैच रेगुलेशन व एफएमडी के बीच में हुआ, जिसमें रेगुलेशन विजेता रहे। तीसर मैच 20 खंड वर्सेज चारणवाला के बीच में हुआ जिसमें 20वां खंड विजेता रहा। चौथा मैच एचपी 11 वर्सेज यांत्रिक यांत्रिक के बीच में हुआ, जिसमें यांत्रिक टीम विजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष हितेश अजमानी ने बताया कि टूर्नामेंट के इन मैचों में आईजीएनपी के ये अधिकारी  विवेक गोयल, गोविंद सिंह राठौड़, प्रदीप रस्तौगी, दीपांकर शर्मा मौजूद रहे। जिन्होंने सभी टीमों की हौसला अफजाई की और कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए हमारे जीवन मे खेल बहुत जरूरी है। भामस की जिला अध्यक्ष कृष्णा कंवर भी मौजूद रही। महिलाओं से भी कहा कि जितनी ज्यादा हो सके महिलाएं भी अपनी भागीदारी निभाये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |